झारखंड में अप्रैल माह में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहें…

अप्रैल माह में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और शनिवार की छुट्टी के अलावा पब्लिक हॉलिडे शामिल है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। पब्लिक के लिए यह जानना जरूरी है कि किस-किस तिथि को बैंक बंद रहेंगे ताकि समय रहते वह लोग अपने जरूरी काम निपटा लें। इसमें वीकेंड के अलावा छुट्टियां भी शामिल हैं। 

1 से 30 अप्रैल तक कब-कब छुट्टी
कैलेंडर के मुताबिक 1 अप्रैल को ईयरली क्लोजिंग बैंक अकाउंट होता है। 4 अप्रैल को महावीर जयंती को लेकर पब्लिक हॉलीडे है। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होती है। 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए छुट्टी होगी। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती की वजह से छुट्टी होगी। 22 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए बैंक में अवकाश रहेगा। वहीं, 2, 9,16,23 और 30 तारीख को रविवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश है। 

Back to top button