जेब में हैं 999 रुपए तो आपके हाथों में होगा आईफोन

एजेन्सी/ I-phoneयूं तो आईफोन रखना स्‍टेटस सिंबल है, लेकिन अब आप भी शादी-पार्टी से लेकर अपने दोस्‍तों के बीच में इस फोन को दिखाकर टशन मार सकते हैं. इसके लिए आपकी जेब में महज 999 रुपए होने चाहिए.

अमेरिकी कंपनी एप्‍पल ने अपना 4 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन SE भारत में लांच किया है. वैसे तो इस फोन की मार्केट कीमत 39000 रुपये से शुरु है. लेकिन इसे महज 999 रुपये खर्च कर भी हासिल किया जा सकता है. इतना ही नहीं, अगर आपके पास इस आईफोन की पूरी कीमत चुकाने की हैसियत नहीं है तो आप इसे किराए पर भी ले सकते हैं.

आप नए आईफोन SE को हर महीने 999 रुपये की दर से दो साल के लिए किराए पर ले सकते हैं. यानी 999 रुपये में आप हालिया लांच आईफोन के यूजर बन सकते हैं. सिर्फ आईफोन SE ही नहीं बल्कि आईफोन 6 और आईफोन 6S पर भी यह ऑफर समान रुप से लागू होगा.

आईफोन6 के लिए 1,199 और आईफोन 6S के लिए 1,399 हर महीने की दर से दो साल तक कस्टमर किराए पर ले सकते हैं.

एप्‍पल भारत में अपने लोगों को अपने फोन ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए मौके दे रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल ने इस लीज ऑफर का एड कई अखबारों में दिखाया जा चुका है.

Back to top button