अरुण जेटली ने विशेष समारोह में लंदन स्टाक एक्सचेंज के कारोबार की शुरुआत की

 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक विशेष समारोह में लंदन स्टॉक एक्सचेंज के कारोबार की शुरुआत की घोषणा की। इसके बाद वित्त मंत्री ने वहां निवेशकों के साथ भारत में फिन-टेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) के पारिस्थितिकी के विकास तथा बुनियादी ढांचा विकास की प्राथमिकताओं को पूरा करने में में लंदन की भूमिका चर्चा की।इस समारोह में ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स भी मौजूद थेअभी-अभी: अगर आपके पास है आधार कार्ड तो आपके लिए है ये खबर बहुत जरुरी… अरुण जेटली ने विशेष समारोह में लंदन स्टाक एक्सचेंज के कारोबार की शुरुआत की

समारोह के बाद लंदन स्टाक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल राठी ने जेटली के साथ गोलमेज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस गोलमेज में फिक्की के प्रतिनिधियों के अलावा अलावा फिन-टेक कंपनियों तथा प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया।

लंदन स्टाक एक्सचेंज में बयान में कहा कि इस गोलमेज बैठक में भारत के एक भागीदार के रूप में भारत को फिन टेक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में के अलावा देश में बुनियादी ढांचा विकास, सतत उर्जा निवेश तथा स्मार्ट शहर जैसी महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं को पूरा करने में मदद में लंदन की भूमिका पर चर्चा हुई।

फॉक्स ने भारत-ब्रिटेन भागीदारी को बेहद महत्वपूर्ण भागीदारी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन-भारत निवेश संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। भारत अब तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है और वह ब्रिटेन में दूसरा सबसे बड़ा रोजगार पैदा करने वाला है। ब्रिटेन, भारत में सबसे बड़ा जी 20 निवेशक है। भारत में श्रमबल के कौशल विकास में ब्रिटेन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।’

 

Back to top button