जीरो म्यूजिक फेस्टिवल 2018 में जैज से लेकर फ्यूजन तक घाटी में गूंजेगा संगीत, 27 सितंबर से शुरूआत

लाइफस्टाइल डेस्क. अरुणाचल प्रदेश को नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत राज्यों में गिना जाता है। यहां की जीरो घाटी जितनी खूबसूरती के लिए जानी जानती है उतना म्यूजिक के लिए भी। यह जगह एक बार फिर चर्चा में है। 27 से 30 सितंबर तक यहां जीरो म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। यह साल का सबसे बड़ा और कूल आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल है।इस म्यूजिकल फेस्टिवल में न सिर्फ अरुणाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के बेहतरीन म्यूजिक बैंड्स शामिल होते हैं बल्कि देशभर के म्यूजिकल बैंड्स और आर्टिस्ट्स अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए इस फेस्ट का हिस्सा बनते हैं। इस म्यूजिक फेस्ट में आपको जैज से लेकर पॉप, फंक, फ्यूजन, हिप-हॉप, ग्रंज जैसी अलग-अलग शैली और विधा का म्यूजिक सुनने को मिलेगा। साथ ही फेस्ट के दौरान मिलने वाला खाना भी बेहद लजीज होता है और अगर आप जीरो जा ही रहे हैं तो यहां की खूबसूरती का भी लुत्फ जरूर उठाएं।जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक 2018 में इस बार कई फेमस और प्रभावशाली आर्टिस्ट और बैंड शामिल होंगे। इनमें सुकन्या रामगोपाल, फंक (func), तकर नाबाम ट्रिओ, ड्यूड्रॉप्स, गौले भाई, कलर्ड कीज, सर्च ऐंड फाउंड जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस फेस्टिवल का टिकट ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल है और आप चाहें तो इसे ऑनलाइन बुक करके फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जा सकते हैं। टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति और दिन के हिसाब से रखी गई है। आप चाहें तो 1 दिन का टिकट भी ले सकते हैं और पूरे इवेंट के लिए 4 दिन का पास भी।जीरो तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता है हवाई मार्ग। गुवाहाटी एयरपोर्ट तक की फ्लाइट लें। यहां से जीरो की दूरी 450 किलोमीटर है। गुवाहाटी एयरपोर्ट देशभर के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और यहां तक नियमित अंतराल पर फ्लाइट्स आती रहती हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलकर आप टैक्सी या कैब के जरिए जीरो तक का सफर कर सकते हैं जिसमें करीब 10 घंटे का वक्त लगता है। इसके अलावा आप चाहें तो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से जीरो के लिए बस से भी सफर कर सकते हैं। नजदीकी रेलवे स्टेशन की बात करें तो नाहरलगुन, जीरो का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जहां से जीरो तक पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

zero music festival 2018 in arunachal pradesh

Back to top button