जीप को ट्रक ने उड़ाया, 1 साल की बच्ची समेत 6 लोगों की मौत

अहेरी. जिले में रविवार को जीप व ट्रक के आमने सामने की भिड़ंत में जीप सवार 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों में 1 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विवाह समारोह के बाद गड़चिरोली के देचलीपेठा निवासी दुल्हन के परिजन उसे लाने के लिए तेलंगाना के मोहेदेड़ गांव गए थे।
जीप को ट्रक ने उड़ाया, 1 साल की बच्ची समेत 6 लोगों की मौत
 
वापस लौटते वक्त अहेरी की उमानूर पहाड़ी के समीप तड़के करीब 3 बजे उनकी जीप (महिंद्रा मैक्स) को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। 6 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि नव दंपति अन्य वाहन में होने से बाल-बाल बच गए। घायलों को अहेरी के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद गड़चिरोली रेफर किया गया। अहेरी तहसील के देचलीपेठा गांव निवासी अरिता लक्षमैया कोड़ापे (20) का विवाह गत गुरुवार को हुआ। शनिवार को वधु पक्ष के लोग दुल्हन को लाने मोहेदेड़ गांव पहुचे। वहां रस्में निपटाकर 16 लोग उसी रात देचलीपेठा गांव के लिए जीप से निकले। लेकिन नव दंपति को एक अन्य वाहन में बिठाया गया था।
इनकी गई जान

यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज, 500 लोग पहुंचे और बच गई मासूम बच्ची की जान

पेठा गांव निवासी राजू लसमैया कोड़ापे (30), तुलसीबाई राजू कोड़ापे (26), देचली निवासी सुधाकर वासु सेना (25), कर्जेली निवासी गोतिबाई गारैया आत्राम (60), रामबाई विस्तारी सिडाम (55) तथा पातागुडम गांव निवासी माधुरी गोरगुंडा (15)।

 
ये हुए घायल
मेडपल्ली निवासी निलाबाई आत्राम (45), देचली निवासी बुचका श्यामराव तेलम (40), पेठा निवासी किरक्का बोकी पोरतेट (48), मेड़पल्ली निवासी श्रेया कुकुमया आत्राम (10), पेठा निवासी लक्ष्मीनारायण श्यामराव तेलम (12), मैना श्यामराव तेलम (10), लालू वेंकैया तेलम (46), श्रेया श्यामराव तेलम (11) तथा १ वर्षीय लक्ष्मी राजू कोड़ापे ।
 
उछलकर जंगल में जा गिरी जीप
टक्कर इतनी भीषण थी कि यह उछलकर कुछ दूर जंगल में जा गिरी। उमानूर गांव के लोगों ने रविवार सुबह घटना की जानकारी अहेरी पुलिस को दी। घायलों को अहेरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Back to top button