जिला न्यायालय भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट हुआ जारी

जोधपुर: विगत दिनों जिला न्यायालयों के लिए कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, एवं इस परीक्षा का अंतिम परिणाम भी अब जारी कर दिया गया हैं. जिला न्यायालयों के लिए आयोजित की गयी इस परीक्षा में जितने भी उम्मीदवार चयनित हुए उन्हें जल्द नियुक्ति देने पर भी विचार किया जा रहा हैं. विगत 1 सितंबर को इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का अक्टूबर माह की 30 तारीख से 2 नवम्बर के मध्य जयपुर में टाइप टेस्ट लिया गया था. जिला न्यायालय भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट हुआ जारी

इस परीक्षा का अंतिम परिणाम सोमवार देर रात को घोषित कर दिए गया था. इसमें सामान्य वर्ग में पुरुष वर्ग की कट ऑफ 259.055 रहा, वही महिला वर्ग का कट ऑफ 257.495 रहा. इसके अलावा एससी वर्ग में पुरुष वर्ग का कटऑफ 241.780 एवं महिला वर्ग का 241.710 रहा. एसटी वर्ग में पुरुष वर्ग का कट ऑफ 222.490 रहा, एवं महिला वर्ग का 222.525 रहा, और ओबीसी (पिछड़ा वर्ग)  में पुरुष वर्ग का 255.130 तथा महिला वर्ग का कट ऑफ 252.815 अंक रहा.

ये भी पढ़ें: IIT मद्रास में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द ऐसे करें आवेदन

परीक्षा परिणाम सम्बंधित अधिक जानकारी आप राजस्थान उच्च न्यायलय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in  से प्राप्त कर सकते है.

Back to top button