जिलाधिकारियों को सीएम की चेतावनी, अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अवैध खनन पर जिलाधिकारी जवाबदेह होंगे। उन्होंने अवैध खनन के मामलों में जिलाधिकारी की जवाबदेही तय करके सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बालू, मौरंग और गिट्टी वाजिब मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए। बालू मौरंग और गिट्टी के दामों को नियंत्रित करने और कालाबाजारी रोकने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

सोमवार को उप खनिजों की उपलब्धता और कीमत की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी भूमि पर निजी खनन करने वालों केखिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सरकार बालू, मौरंग और गिट्टी जैसी गृह निर्माण सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने खनन में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का हर स्तर पर पालन सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने कहा, निजी भूमि पर खनिज सामग्री के भंडारण की प्रक्रिया पर विचार किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिस स्थान का पट्टा आवंटित किया गया है, खनन वहीं किया जाए। 

Back to top button