जियो के बाद अब फेसबुक करने जा रहा बड़ा धमाका, कर ली तैयारी

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के आने के बाद देशभर में लोगों को इंटरनेट डाटा काफी सस्ते दामों पर मिल रहा है। इसी के साथ मुकेश अंबानी ने जियो के सस्ते फोन का भी ऐलान कर दिया है। ऐसी ही एक खबर फेसबुक से भी आ रही है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक फेसबुक इन दिनों एक स्मार्टफोन पर काम कर रहा है।

कुछ सायबर जासूसों के हाथ फेसबुक के कुछ अहम दस्तावेज लग गए हैं जिनके बिना पर यह दावा किया जा रहा है। हार्डवेयर पर काम करने वाली फेसबुक की एक युनिट ने जनवरी में एक ‘मॉड्युलर इलेक्ट्रोमकैनिकल डिवाइस’ के पेटेंट के लिए याचिका दायर की है। इस डिवाइस में स्पीकर, कैमरे, माइक्रोफोन, टचस्क्रीन और डिस्प्ले हो सकते हैं।

यूएस के पेटेंट ऑफिशल्स को सौंपी गई इस याचिका की समरी में लिखा है, ‘एक यूजर मॉड्युलर इलेक्ट्रोमकैनिकल डिवाइस की फंक्शनैलिटी डिवाइस में लगे विभिन्न फंक्शनल मॉड्यूल्स के मुताबिक बदल सकता है।’

Back to top button