जान ले पैर के इस अंगूठे में काला धागा बांधने के लाभ, जानकर हो जाओगे हैरान

लडकियां फैशन के लिए पैर में और अंगूठे में काला धागा बाँध लेती है। ऐसे में आप सभी ने काला धागा जरूर किसी न किसी के हाथ, पैर, गला या अन्य जगहों पर बंधा हुआ देखा होगा। ऐसे में अक्सर काला धागा बच्चों के गले मे देखने के लिए मिलता है और उन्हें ही लोग बांधते हैं लेकिन आज हम आपको यह बता दें कि काला धागा सिर्फ नजर उतारने में ही नही बल्कि और बहुत से कामों में फायदा करता है।
क्यों बांधा जाता है काला धागा:
इसके लिए आपको अपने दाहिने पैर के अंगूठे में काले धागे को बांधना होगा। वैसे काले धागे को बांधने का ये फायदा नजर से नही जुड़ा है बल्कि शरीर के रोग से जुड़ा है। जिन लोगों को नाभ रोग होता है वह अगर अपने दाहिने पैर के अंगूठे में काला धागा बांध ले तो उन्हें लाभ मिलता है।
शरीर मे बहुत सी नसें अलग अलग बॉडी पार्ट से जुडी हुई होती है जिनमे से एक इस पैर के अंगूठे से सीधे नाभि से जुडी हुई होती है और ऐसा माना जाता है कि काले धागे को पैर के अंगूठे में बांध देने से यह नसों को कंट्रोल रखता है और नाभ जैसी बीमारी से छुटकारा दिलाता है। नाभ रोग में पेट में दर्द रहता है और यह काला धागा उस दर्द को भी कंट्रोल में रखता है।
Back to top button