जाने क्यों बैंक कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, पढ़े पूरी खबर

इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक के विलय का विरोध करते हुए शनिवार को कर्मचारियों ने शहर के बस स्टॉप रोड स्थित मंडलीय शाखा के सामने कैंडल मार्च निकाला। ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शुक्ल ने बताया कि इलाहाबाद बैंक 155 वर्ष पुराना है। हम सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर आमजन तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कार्य करते हैं। गत सप्ताह वित्त मंत्री ने इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में विलय करने की बात कही थी। हम इसका विरोध करते हैं, यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन करने के साथ ही अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। जांच की मांग

-इटियाथोक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए शिक्षकों के चयन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बीईओ पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सर्वाधिक नामांकन कराने वाले शिक्षकों को सम्मान के लिए नहीं चुना गया, जिससे उनका मनोबल टूट रहा है।

Back to top button