जानिए, Airtel का नया प्लान, मिलेगा 105 GB डेटा प्रतिदिन…

इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4GB डेटा मिलेगा. ये नया प्लान कंपनी के दूसरे 1.4GB डेली डेटा वाले प्लान्स जैसे- 199 रुपये, 219 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये के साथ मौजूद रहेगा. भारती एयरटेल ने टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते 419 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है.जानिए, Airtel का नया प्लान, मिलेगा 105 GB डेटा प्रतिदिन...जानिए, Airtel का नया प्लान, मिलेगा 105 GB डेटा प्रतिदिन...

ये एक ओपन मार्केट प्लान है यानी कोई भी प्रीपेड ग्राहक 75 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान का लाभ ले सकता है. 419 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल करने का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही प्रतिदिन 1.4GB डेटा के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी ग्राहकों के हिस्से में आएगा. और जैसा कि ऊपर बताया गया कि इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की होगी. यानी इस प्लान में कुल 105GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

इस प्लान की खास बात ये भी है कि यदि ग्राहकों के एरिया में 4G नेटवर्क नहीं तो वे अपनी सुविधानुसार 3G या 2G नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां भी ग्राहक प्रतिदिन 1.4GB डेटा का उपयोग कर पाएंगे.

एयरटेल के पास 399 रुपये वाला प्लान भी है जोकि एक ओपन मार्केट प्लान है. 419 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान में केवल एक अंतर ये है कि इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है. 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1.4GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

एक बात और ध्यान रहे कुछ 399 रुपये प्लान वाले यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी भी दी जा रही है. साथ ही आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में अपने 549 रुपये और 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया था.

Back to top button