जानिए 15 नवम्बर इतिहास के पन्नो के पीछे हा रहस्य

15 नवम्बर के दिन विश्‍व भर में कई घटनायें घटित हुई, कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म लिया और कई महान लोगों ने इस दुनिया का अलविदा किया है अगर आप कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि  15 नवम्बर के दिन को क्‍या-क्‍या हुआ था, आईये जानते हैं 15 नवम्बर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 15 नवम्बर को जन्मे व्यक्ति, 15 नवम्बर को हुए निधन और 15 नवम्बर के महत्वपूर्ण दिवस –

जानिए 15 नवम्बर इतिहास के पन्नो के पीछे हा रहस्य 15 नवम्बर का इतिहास

15 नवम्बर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 

  • 1949 – महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोड से और नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फांसी दी गई
  • 1961 – संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाई
  • 2012 – शी जिनपिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने
  • 1947 – विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बन गया

15 नवम्बर को जन्मे व्यक्ति 

  • 1986 – प्रसिद्ध भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा 

 15 नवम्बर को हुए निधन 

  • 1937 –  हिन्दी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद 
  • 1982 – सामाजिक कार्यकर्ता विनोबा भावे

 15 नवम्बर के महत्वपूर्ण दिवस 

  • राष्ट्रीय पुस्तक दिवस (सप्ताह)
  • नवजात शिशु दिवस (सप्ताह)
Back to top button