जानिए, आज किस भाव बिक रहा है पेट्रोल और डीजल…

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन दोनों उत्पादों की कीमतें आज राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में अपने पुराने भाव पर ही बनी हुई है। इससे पहले पेट्रोल व डीजल के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है। गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर को दुनिया की नामचीन तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल कुओं पर ड्रोन हमला हुआ था। इस ड्रोन हमले से कंपनी के तेल कुओं को भारी नुकसान पहुंचा था।

इस हमले से वैश्विक तेल आपूर्ति बाधित हो गई थी और क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला था। इस उछाल से भारत में भी अगले कई दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई। लेकिन, फेस्टिव सीजन आते-आते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट शुरू हुई जो कि लगातार जारी रही। कीमतों में इस गिरावट से आम लोगों ने काफी राहत महसूस की है। अब आज आपको पेट्रोल व डीजल खरीदने के लिए पुरानी कीमतें ही चुकानी होंगी। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल व डीजल क्या भाव बिक रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल अपने पुराने भाव 73.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल भी पुराने भाव 66.81 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां पर आज बुधवार को पेट्रोल 76.23 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल की कीमत अपने पुराने भाव 79.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 70.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल आज 76.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 70.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अब दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 75.14 रुपये प्रति लीटर पर और डी़जल 67.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 73.34 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Back to top button