जानिए, आखिर पुरुषों में क्यों कम हो जाती है प्रजनन क्षमता?

जिस तरह से प्रजनन क्षमता घटने से महिलाएं चिंतित होती हैं, उसी तरह से पुरुष भी परेशान होते हैं. अब एक नए शोध में पता चल गया है कि आखिर पुरुषों की प्रजनन क्षमता क्यों कम होती जाती है.जानिए, आखिर पुरुषों में क्यों कम हो जाती है प्रजनन क्षमता?

इसमें बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से ये सब होता है. इसका मनुष्य के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है.

शोध किया है ब्रिटेन में ईस्ट एंग्लिया विश्ववविद्यालय ने. शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्म हवाओं के कीड़े शुक्राणुओं को नष्ट कर देते हैं.

इस शोध की रिपोर्ट को पत्रिका नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित किया गया है. अध्ययन का नेतृत्व करने वाले मैट गेज ने कहा, ‘इस शोध में हमने पाया कि जब मौसम गर्म होता है तो शुक्राणु की क्रियाप्रणाली बेहद संवेदनशील होती है. चूंकि प्रजनन और जनसंख्या वृद्धि के लिए शुक्राणु अनिवार्य है तो इन अध्ययनों से यह पता चल सकता है कि जलवायु परिवर्तन से जैव विविधता को क्यों खतरा है’?

शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्म हवाओं से नर में शुक्राणुओं की संख्या आधी हो जाती है और यह लगभग उनमें प्रजनन क्षमता खत्म कर देती है. दूसरी ओर मादाओं पर गर्म हवाओं का कोई असर नहीं पड़ा.

Back to top button