जहरीली शराब कांड मामले पर बोले सीएम योगी, षड्यंत्रकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जहरीली शराब कांड मामले पर बोले सीएम योगी, षड्यंत्रकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कुशीनगर, सहारपुर, और हरिद्वार में जहरीली शराब से हुई 100 से अधिक लोगों की मौत पर दुख जताया। कहा, इसके पीछे सपा का षड्यंत्र है। हम इस घटना की तह तक जाएंगे। सरकार षड्यंत्रकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब से पहले भी मौत की घटनाओं में सपा के लोग शामिल रहे हैं। 7 जुलाई 2017 को आजमगढ़ में पहली घटना के अभियुक्त मुलायम यादव और गणिका यादव सपा से जुड़े हुए हैं।

अवैध शराब के कारोबार में उनकी संलिप्तता पाई गई थी। हरदोई की घटना में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व मौजूदा ब्लॉक के पति का नाम आया, जो सपा से जुड़े हुए हैं। कानपुर की घटना में सपा नेता का जुड़ाव सभी को मालूम है।

Back to top button