पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, सवारी गाड़ी से जुड़ने की कर रहा था तैयारी

अजमेर.गुरुवार के दिन एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि इंजन के सभी चक्के पटरी से उतर गए। जिससे ट्रैक भी फ्रेक्चर हो गया। जानें पूरा मामला…पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, सवारी गाड़ी से जुड़ने की कर रहा था तैयारी

– हादसा उस वक्त हुआ जब अजमेर-सियालदाह गाड़ी नंबर 12988 का इंजन सवारी गाड़ी से जुड़ने के लिए आ रहा था।
– इस दौरान आउटर पर इंजन पटरी से उतर जहां। जिससे ट्रैक भी फ्रैक्चर हो गया। अब प्रशासन जल्द से जल्द ट्रैक को क्लियर करने में लगा है।
– घटनास्थल पर रेलवे डीआरओ पुनीत चावला के साथ कई बड़े अफसर मामले की जानकारी लेने पहुंचे।

ये भी पढ़ें: चाची से संबंध बनाते समय ही काटी थी गर्दन, कटा सिर साथ ले गया था भतीजा

ट्रेनों के रूट बदले

– हादसे के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं कई के रूट में भी बदलाव किए गए हैं।
– अजमेर जम्मूतवी जिसका समय 1.30 मिनट पर था, अब 4.30 पर रवाना की जाएगी। वहीं कई पैसेंजर ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।

Back to top button