जयंती पर सम्मानित होंगे ’गुदड़ी के लाल’

सुलतानपुर, 11 नवम्बर (UjjawalPrabhat.Com)। निषाद भवन विनोवापुरी में मोस्ट कल्याण संस्थान के बैनर तले मोस्ट समाज की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आगामी 3 जनवरी को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में शिक्षक श्यामलाल निषाद ’गुरुजी’ के नेतृत्व में भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की जयंती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर ’गुदड़ी के लाल’ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन तिकोनिया पार्क में किया जाएगा। जिसमें जनपद के वर्ष 2018 में हाईस्कूल व इण्टर में उत्तीर्ण मोस्ट समाज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गौतम व अध्यक्षता श्यामलाल बौद्ध के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक ’काका’ राम सतन निषाद एवं संरक्षक आर.ए. कोविद होंगे। इस दौरान उपनिदेशक राजकुमार गौतम, प्रधानाध्यापक एन.डी. विद्रोही, संतराम निषाद, सचिव रविकांत निषाद, मंगला प्रसाद, नरेंद्र निषाद, शिवलाल निषाद, जीशान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अनिल निषाद
 

Back to top button