जम्‍मू-कश्‍मीर में ‘उरी’ के बाद हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला, जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली जिम्‍मेदारी

सितंबर 2016 में ‘उरी’ आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे. उसके बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में जम्‍मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले में शामिल बसों को निशाना बना कर किया गया है. कहा जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर आईईडी ब्‍लास्‍ट के जरिये किए गए इस हमले में 12 जवान शहीद हो गए हैं. शुरुआती सूचना के मुताबिक ये आत्‍मघाती हमला माना जा रहा है.जम्‍मू-कश्‍मीर में 'उरी' के बाद हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला, जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली जिम्‍मेदारी

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला हुआ है, उसमें 20 जवान मौजूद थे. कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी ली है. हमले में घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई है.  

Back to top button