जम्‍मू कश्‍मीर के रामबन बैटरी चश्मा क्षेत्र में भूस्खलन के कारण रास्‍ता पूरी तरह बंद हो गया

रामबन जिले में शनिवार सुबह जम्‍मू-कश्‍मीर नेशनल हाइवे पर भारी भूस्‍खलन होने के कारण यातायात बाधित है। यह एकमात्र सड़क है जो कश्‍मीर को देश के बाकी हिस्‍सों से जोड़ती है।

नेशनल हाइवे रामबन के डीएसपी सुरेश शर्मा ने बताया, ‘पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रामसू, बैटरी चश्‍मा आैर डिगडोल षेत्र के पास हुए भूस्‍खलन से 270 किमी लंबा रास्‍ता पूरी तरह बंद हो गया।’

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम और डिगडोल और मंकी मोर्ड पर टूट रहे पत्थरों के साथ बैटरी चश्मा पर भारी भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग बंद हो गया है। उन्होंने कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा के लिए, सुरक्षित घोषित होने तक राजमार्ग का उपयोग नहीं किया जाएगा। बनिहाल या ऊधमपुर की तरफ से किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं है। जो व्यक्ति इस मार्ग पर यात्रा करना चाहता है, उसे पहले जम्मू और श्रीनगर शहरों में यातायात नियंत्रण कक्षों पर संपर्क करना होगा।’

परिवहन विभाग ने कहा, मौसम में सुधार के संकेत मिलने पर मार्ग से पत्थर हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा। हालांकि डीएसपी शर्मा ने बताया, ‘हाइवे पर हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं। भूस्‍खलन के कारण सड़क पर आए मलबे को हटाने में काफी समय लग जाएगा। हम इसे जल्‍द से जल्‍द हटाने की पूरी कोशिश में लगे हैं।’

Back to top button