जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में एक सड़क दुर्घटना में 18 यात्रियों के घायल, डीसी अस्पताल में घायलों से मिले

जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में एक सड़क दुर्घटना में 18 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। ये यात्री मिनी बस में सवार थे। वाहन चालक तेज गति से गाड़ी को चला रहा था। एक तीखे मोड़ पर वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और मिनी बस सड़क किनारे पलट गई।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे पेश आई। मिनी बस जेके06-2697 किश्तवाड़ के फागोमढ़ जा रही थी। तेज रफ्तार मिनी बस जब मार्ग पर पलटी तो गाड़ी में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी में से बाहर निकाला गया। इस दौरान किश्तवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

घायलों को एम्बुलेंस व स्थानीय लोगों के निजी वाहनों की मदद से जिला अस्तपाल पहुंचाया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। सभी को किश्तवाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीसी किश्तवाड़ अंग्रेज सिंह राणा भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घायलों का हाल जाना। उन्होंने डाक्टरों को घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

घायलों की पहचान नीटू पुत्र बेली राम निवासी कुंतवारा, मुकेश पुत्र जगदीश राज, उषा देवी पत्नी मुकेश कुमार, अकक्षा बेटी मुकेश कुमार, जाकिर हुसैन पुत्र नबी बख्श, शाहिश्ता भानो पुत्री फारूक अहमद सभी निवासी फोगमढ़, विपिन कुमार पुत्र बबी चंद निवासी चंद्रबनी, राजेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार, कृष्ण लाल पुत्र लासू राम निवासी सरथल, फारूक अहमद पुत्र याकूब, सज्जाद पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी फोगमढ़, देस राज पुत्र मंगत राम, फातिमा बेगम पुत्र मोहम्मद युसूफ, अल्लादित्ता पुत्र सोबू गुज्जर निवासी फोगमढ़, अनु पुत्री मुकेश कुमार कुंतवारा, अख्तर हुसैन पुत्र अल्लादित्ता निवासी फोगमढ़, बशीर अहमद पुत्र कुतब दीन निवासी डोडा और मोहम्मद सलीम पुत्र माया गुज्जर निवासी चंद्रबनी शामिल हैं।

Back to top button