जम्मू: पाकिस्तान की गोलाबारी में 2 घायल

loc650x425_102515092934 (1) नई दिल्ली: जम्मू के सांबा जिले में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से रातभर हुई गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू में बताया, ‘सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कल (शनिवार) रात 9.05 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी .’

अधिकारी ने कहा, ‘सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और आज (रविवार) सुबह 5 बजे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी हमले में सांबा जिले के मावा गांव के दो स्थानीय नागरिक कैलाशो देवी (40) और प्रीतम चंद (45) घायल हो गए.

इस क्षेत्र के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) घायल को बुलेटप्रूफ वाहन में सांबा जिले के अस्पताल में ले गए , जहां चिकित्सकों ने कैलाशो देवी को जम्मू के ही गवर्मेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बोबियां गांव में भी अंधाधुंध गोलाबारी की.’

जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार (23 अक्टूबर) से हो रही अकारण गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए. पाकिस्तानी गोलाबारी में कई दुधारू जानवरों के भी मरने और घायल होने की खबरें हैं.

 

Back to top button