जम्मू के कुख्यात तस्कर पर पुलिस का एक्शन, घर पर चलाया बुलडोजर!

जम्मू में बिश्नाह जिले के विश्वनाथ क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने फरार चल रहे लहू गुज्जर के मकान को ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार लहू गुज्जर लंबे समय से चिट्टे की तस्करी में संलिप्त था। उसका घर नशे का अड्डा बन चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह नशे का प्रमुख केंद्र बन गई थी, जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही थी। पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देश और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया।

फिलहाल लहू गुज्जर फरार है और उसकी तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button