जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल मलिक के पांचवें सलाहकार बने सकंदन कृष्ण

तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी सकंदन कृष्ण जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पांचवें सलाहकार हो सकते हैं। उनके नाम को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है। जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल मलिक के पांचवें सलाहकार बने सकंदन कृष्ण

अब इसका अलग से नोटिफिकेशन जारी कर नाम पर मुहर लगेगी। कश्मीर और केंद्र का काफी अनुभव होने के चलते कृष्णन के नाम को मंजूरी दी गई है।

1982 में आईएएस ज्वाइन करने वाले कृष्णनन को 25 साल का लंबा प्रशासनिक अनुभव है। तमिलनाडु में लगातार उन्होंने कई पदों पर अपना योगदान दिया। 

डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पहले रजिस्ट्रार, नागपट्नम जिले के डीसी, पंचायतों के वित्त आयोग के पहले मेंबर सेक्रेटरी, इंडस्ट्री और कामर्स के कमिश्नर आदि के पद पर रहे। 

2007 से लेकर 2012 तक वह सेंटर स्टेट डिविजन, कश्मीर डिवीजन के संयुक्त सचिव रहे। 2012 के बाद वह सेंटर स्टेट डिवीजन के एडिशनल सेक्रेटरी भी रहे। 

Back to top button