जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल मार गिराए 232 आतंकी, जबकि 240 आतंकी सक्रिय

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अब तक 230 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में भी कमी आई है।

अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने 25 जून से 14 सितंबर के बीच 51 और 15 सितंबर से 5 दिसंबर तक 85 आतंकियों को ढेर किया। इस वर्ष कुल 232 आतंकी मारे गए। कश्मीर घाटी में विदेशियों सहित 240 आतंकी सक्रिय हैं।

अधिकारी ने बताया कि 19 जून को राज्यपाल शासन लगने के बाद कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 25 जून से 14 सितंबर तक सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोग मारे गए, जबकि 216 लोग घायल हुए हैं।

इस दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में दो लोग की मौत हुई है, जबकि 170 लोग जख्मी हुए हैं।

Back to top button