जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ टीम पर हुआ बड़ा हमला, चारों तरफ चल रहा सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों की एक टीम पर ग्रेनेड हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक हमला श्रीनगर के कवादरा इलाके में हुआ है। हमले के बाद सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी यह सिर्फ शुरुआती जानकारी है।

जम्मू कश्मीर

Also Read :कोटा के बाद अब यहां भी मर गए 10 मासूम, राजस्‍थान में मचा हड़कंप 

बता दें कि शुक्रवार रात को ही जम्मू कश्मीर में श्रीनगर पुलिस ने एक ऑपरेशन चला कर सालों से फरार आतंकी निसार अहमद डार को भी गिरफ्तार किया था। आतंकी निसार के पास से पुलिस ने काफी तादाद में हथियार भी बरामद किए थे। पुलिस को इनपुट मिले थे कि निसार घाटी में ही है और सुरक्षाकर्मियों पर किसी बड़े हमले की साजिश भी रच रहा है।

Also Read : क्रिकेट इतिहास में पहली बार बल्लेबाज ने अंपायर को दी ऐसी गाली तो बदल लिया फैसला…

पुलिस ने बताया कि निसार लश्कर-ए-तैयबा के टॉप टेररिस्ट सलीम अहमद पर्रे का सहयोगी था। वह साल 2016 और 2017 में दो बार पीएसए के तहत गिरफ्तार भी हो चुका है।

Also Read : पीएम मोदी के 15 लाख पर आई सबसे बड़ी खबर, धोखाधड़ी के आरोप में…

पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय निसार अहमद डार पिछले कई सालों से फरार चल रहा था। वह एक कैटिगराइज्ड टेररिस्ट था। निसार पर आठ एफआईआर दर्ज थीं। उस पर 2016 में सात और 2019 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी।

Back to top button