जम्मू-कश्मीर में एक और IAS अफसर ने दिया इस्तीफा, नेकां में हो सकते हैं शामिल

जम्मू-कश्मीर में राजनीति में शामिल होने के कयास के बीच वरिष्ठ आईएएस अधिकारी फारूक अहमद शाह ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी संभावना है कि वह चुनाव से पहले नेशनल कांफ्रें स में शामिल हो सकते हैं।

2004 बैच के आईएएस अधिकारी शाह मौजूदा समय में पीएचई के साथ प्रशासनिक सचिव-राहत व पुनर्वास का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। 

सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार आईएएस अधिकारी खुर्शीद अहमद शाह को फारूक शाह की जगह प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपे गए हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें थी कि 57 वर्षीय शाह सरकारी सेवा से इस्तीफा देकर चुनाव से पहले नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो सकते हैं।

इससे पहले आईएएस अधिकारी शाह फैसल नौ जनवरी को सेवा से इस्तीफा दे चुके हैं। वह 2009 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहले स्थान पर आकर चर्चा के केंद्र में आए थे।

उन्होंने सेवा से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टी या अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस में फिलहाल  शामिल नहीं होंगे लेकिन वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़कर खुश होंगे।

Back to top button