जमीन विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक महिला सहित सात घायल

सूरतगढ़। राजस्थान में बीकानेर के सूरतगढ़ में मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार सुबह खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनों पक्षों के एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए।
जमीन विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक महिला सहित सात घायल
यह है पूरा मामला….
-यह घटना सूरतगढ़ के किशनपुरा आबादी गांव की है, जहां पूर्ण दास स्वामी का परिवार गांव के मंदिर श्रीकृष्ण मंदिर मे वर्षों से पूजा अर्चना और देखभाल करता रहा है।
पुजारी के परिवार पर किया हमला
– दूसरे पक्ष के करीब चार दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर आये और पुजारी के परिवार पर हमला कर दिया।
– इस हमले मे पुजारी के परिवार की एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
– घायलों को सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच शुरु कर दी है।
 
इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
– फिलहाल गांव मे तनाव के हालात बने हुए है। घायलों में पुजारी परिवार की ओर से पूर्ण दास स्वामी, पन्ना राम स्वामी, कमला स्वामी, रविप्रकाश स्वामी व दूसरे पक्ष की ओर से रामचन्द्र भादू, नानूराम भादू, साहब राम ब्राह्मण शामिल है। जिनका ट्रोमा सेन्टर में इलाज जारी है।
Back to top button