जमीन घोटाला: 9 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. करीब 9 घंटे तक जयपुर में चली इस पूछताछ में वाड्रा से अधिकारियों ने बीकानेर जिले में हुए कथित जमीन घोटाले के संबंध में उनसे यह पूछताछ की गई. वाड्रा सुबह 10.26 बजे निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय थे. रात 8.40 बजे ईडी कार्यालय से निकले और सीधे हवाई अड्डा चले गए.

जमीन घोटाला: 9 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा

गौरतलब है कि वाड्रा से मंगलवार को भी लगभग नौ घंटे पूछताछ हुई थी. वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ यहां ईडी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन मौरीन को कुछ घंटे बाद कार्यालय से जाने की अनुमति दे दी गई. इससे पहले वाड्रा से दिल्ली में ईडी ने तीन बार पूछताछ की. एजेंसी वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान हाईकोर्ट ने वाड्रा और उनकी मां से कहा था कि वे एजेंसी को जांच में सहयोग करें. इसके बाद दोनों यहां ईडी कार्यालय में हाजिर हुए. ईडी ने 2015 में एक मामला दर्ज किया था.

Back to top button