जब पैसे ना हों फिर भी घूमना हो विदेश, तो बिना वीजा के सस्ते में घूमें ये देश

घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए दुनिया का हर कोना देखने लायक रहता है। कोई अपने ही देश की गलियां छानता है, तो किसी को सरहद पार के नजारे खींचते हैं। दरअसल, ट्रैवलिंग और एक्सप्लोरिंग दोनों ही किसी व्यक्ति की जिंदगी में एक अलहदा शौक हैं। बीते दो दशकों में ट्रैवलिंग और सैर-सपाटे की संस्कृति तेजी से फैली है। डिजिटल मीडिया, ट्रैवलिंग चैनल्स और ट्रैवल मैगजीन से मिलती जानकारियों ने इस शौक की दीवानगी को और बढ़ाया ही है। इन दिनों हवाई सेवाओं के विस्तार और ट्रैवल एजेंसियों के सस्ते ऑफर्स ने भारतीयों के लिए दुनिया घूमने के नये दरवाजे खोले हैं। क्रिसमस हो या दिवाली या न्यू ईयर वैकेशंस घूमने-फिरने के शौकीन लोगों ने ऐसी जगहों को भी तलाशा है, जहां आप बिना वीजा के बहुत ही सस्ते में घूम सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां आप बिना वीजा के बेहद सस्ते में घूम सकते हैं। जब पैसे ना हों फिर भी घूमना हो विदेश, तो बिना वीजा के सस्ते में घूमें ये देश

मकाऊ- बिना वीजा के घूमने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो एशिया में मकाऊ एक ऐसी जगह है जो दुनिया के सबसे अमीर शहरों में से एक है और यह खासतौर पर टूरिज्म, रेस्तरां और कैसिनों के लिए फेमस है। चीन का यह विशेष क्षेत्र उसी के प्रशासन के अंतर्गत आता है। खास बात यह है कि यहां भारतीय बिना वीजा के घूम सकते हैं। कैसिनों के शौकीनों के लिए तो यह जन्नत है। यहां की तकरीबन 20 फीसद आबादी कैसिनों में ही काम करती है। यहां मकाऊ टावर, सेनादो स्क्वायर, मकाऊ म्यूजियम, कैथड्रल जैसी कई जगहें आप घूम सकते हैं। खाने-पीने के शौकीन हैं, तो आपके लिए ये बेस्ट प्लेस हो सकती है। रेस्तरां, चमक-धमक लाइफ-स्टाइल के साथ ही नाइट लाइफ के दीवानों के लिए यह प्लेस एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यदि आप इंडियन है तो आपको यहां वीजा नहीं लगेगा।

Back to top button