जब तक हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी, विकास नहीं दिखेगा: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी, विकास नहीं दिखेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जब तक हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी, विकास नहीं दिखेगा।

उन्होंने कहा कि हर तबके और हर इलाके का विकास हो, इसके लिए हमारी योजनाएं सार्वभौम होती हैं ताकि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। नीतीश ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के लिए जमीन की मांग पूर्णिया प्रमंडल में की गई थी, जिसे उपलब्ध करा दिया गया।

पूर्णिया के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में जदयू द्वारा आयोजित पूर्णिया प्रमंडल स्तरीय दलित-महादलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम समाज के हर तबके, हर इलाके के लिए काम कर रहे हैं। हाशिए पर रह रहे लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं।’

Back to top button