जन्म के वक्त हरमनप्रीत को पहनाई गई ये शर्ट हुई लकी साबित, जानिए क्या था खास…

हरमनप्रीत कौर की बहन हेमजीत ने परिवार में इस बल्लेबाज की शानदार पारी के जश्न को बयां करते हुए कहा, ‘वह वीरेंद्र सहवाग की तरह बल्लेबाजी करती है और विराट कोहली की तरह आक्रामक है।’ हरमनप्रीत की विस्फोटकीय पारी से भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 171 रन की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की। यह महिला क्रिकेट की महान वनडे पारियों में से एक भी रही, जिससे पंजाब में मोगा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है।

जन्म के वक्त हरमनप्रीत को पहनाई गई ये शर्ट हुई लकी साबित, जानिए क्या था खास…जन्म के वक्त हरमनप्रीत को पहनाई गई ये शर्ट हुई लकी साबित, जानिए क्या था खास…

हरमनप्रीत के पिता खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन विषम परिस्थितियों की वजह से अपना सपना पूरा नहीं कर सके। आज उनकी बेटी ने विस्फोटक पारी के दम पर भारत को फाइनल तक पहुंचाया तो पिता ने कहा मेरा ख्वाब पूरा हो गया। आपको बता दें कि हरमनप्रीत का जिस दिन जन्म हुआ था उस वक्त उन्हें एक शर्ट पहनाई गई थी, जिसके ऊपर गुड बेटिंग प्रिंट था। परिवार का मानना है कि शायद उस शर्ट ने ही हरमन को यहां तक पहुंचाया है।

मोगा में उनके घर में बीती रात से दोस्तों और शुभचिंतकों का परिवार को बधाई देने के लिये आना जारी है। उनकी बहन ने बताया, ‘बचपन से ही, वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रही है। उसकी रनों की भूख कभी खत्म नहीं होती और यह उसके स्ट्राइक रेट में भी दिखाई देता है।’

हेमजीत ने कहा, ‘हरमन हमेशा सकारात्मक रही है। मैदान पर वह हमेशा विराट कोहली की तरह बर्ताव करती है और उसकी तरह आक्रामक दिखती है। हालांकि मैदान के बाहर वह काफी शांत और संयमित है। शुरूआती दिनों से ही वह वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती है और उनकी तरह की बल्लेबाजी करती है।’

हरमनप्रीत की इस शानदार पारी के बारे में हेमजीत ने कहा, ‘अगर यह मैच बारिश से प्रभावित नहीं होता तो, वह शायद दोहरा शतक भी लगा सकती थी और विपक्षी टीम के लिए और मुश्किल खड़ी कर सकती थी।’ गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में नाबाद रहते हुए 171 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 148.69 की स्ट्राइक के साथ 20 चौके और 7 छक्के जड़े, जिसके दम पर भारत ने 42 ओवर के मैच में 281 रन बना डाले थे, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को 36 रन से हार गया।

Back to top button