छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू, इस तारीख तक यहां ऑनलाइन करें अप्लाई

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से कक्षा एक से 10वीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू, इस तारीख तक यहां ऑनलाइन करें अप्लाई

बता दें, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है।

इस छात्रवृत्ति के लिए मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन धर्म के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसमें कक्षा एक से पांच तक 50 रुपये प्रतिमाह, कक्षा छह से आठ तक 80 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 9 व 10 में 120 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति राशि दी जाती है।

यह योग्यता जरूरी
उत्तराखंड का निवासी हो। मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी या जैन धर्म से ताल्लुक रखता हो। पिछली परीक्षा पास होनी जरूरी है। अगर इस सत्र में कोई अन्य छात्रवृत्ति ले रहा है तो वह पात्र नहीं होगा। केवल राजकीय, परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों या मदरसों के छात्र ही पात्र होंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2018
संस्थान द्वारा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि : 15 जनवरी 2019
नोडल अधिकारी के वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2019

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले छात्रवृत्ति की केंद्रीय वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर स्टेट स्कीम्स के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद उत्तराखंड पर क्लिक करें। इसके बाद ‘प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटी (100 परसेंट स्टेट सेक्टर) उत्तराखंड’ के सामने दिए गए एप्लाई के लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करा लें।

Back to top button