छात्रों की हॉस्टल में अव्यवस्था की शिकायत, कांग्रेस ने हॉस्टल के दौरे को बताया नौटंकी

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में थे. इस दौरान शिवराज का एक अलग रंग देखने को मिला. गुरुवार रात शिवराज अचानक शासकीय हॉस्टल पहुंच गए.

छात्रों ने दिखाई हॉस्टल दशा

13 सालों तक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज को यूं अचानक रात को हॉस्टल में पाकर लोग हैरान हो गए. शिवराज ने हॉस्टल पहुंच कर निरीक्षण किया. वहां रहने वाले छात्रों ने शिवराज सिंह चौहान को हॉस्टल में फैली अव्यवस्था के बारे में बताया. हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि यहां टॉयलेट में गंदगी रहती है और वहां लाइट भी नहीं है. उन्हें मिलने वाले बिस्तर-चादर सब पुराने हैं जो अक्सर गंदे रहते हैं.

निरीक्षण के दौरान शिवराज ने देखा कि बाथरूम में बल्ब नहीं है और स्टॉक में नई चादर कम्बल होने के बावजूद छात्रों को दिए नहीं जा रहे हैं. वहां की अव्यवस्था को देखने के बाद हॉस्टल स्टाफ को शिवराज की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

ट्वीट करके दी जानकारी

औचक दौरे की जानकारी शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाली और लिखा कि ‘आज विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव के साथ बुधनी स्थित अनुसूचित जाति बालक सीनियर छात्रावास का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद किया व भोजन, सफाई एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए. ‘

आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने बड़े-बड़े छात्रावास बनवाए. यहां टीवी रूम से लेकर डायनिंग हॉल तक की व्यवस्था है, लेकिन अब सारी व्यवस्था अव्यवस्था में परिवर्तित हो गई हैं. पिछले साल के चादर, कंबल हैं, लेकिन बच्चों का एक से ही काम चल रहा है. बाथरूम में बल्ब नहीं है और सफाई हो नहीं रही. 25 नवंबर को इसी बुधनी में जनता की अदालत लगेगी, जिसमें बच्चों के मामलों को भी देखूंगा.

आगे उन्होंने कहा, ‘अन्य हॉस्टल की क्या स्थिति है, उनकी शिकायतें भी मंगायेंगे और जनता की बाकी समस्याओं को भी देखेंगे. छात्रावास के बच्चे श्रवण की जो मृत्यु हुई है, वह भी संदिग्ध है. जब वो बच्चा कमरे में नहीं था, तो किसी जिम्मेदार ने उसे देखा क्यों नहीं, उसे आसपास ढूंढना चाहिए था. इस मामले की पूरी जांच गहराई से करवायेंगे और दोषी को नहीं छोड़ेंगे और न ही लापरवाह बचेगा.’

कांग्रेस ने बताया नौटंकी

हॉस्टल में रात को शिवराज सिंह चौहान के औचक दौरे को कांग्रेस ने नौटंकी बताया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा है कि ‘शिवराज जी बड़े कलाकार हैं. तीन बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन तब उनके ही विधानसभा क्षेत्र के छात्रावास के निरीक्षण का समय नहीं निकाल पाये और अब नौटंकी करने के लिए दौरा कर रहे हैं. शिवराज जी यह पब्लिक है सब जानती है.’

Back to top button