छत्तीसगढ़ में मिले 2228 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 13 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2228 नए संक्रमित मरीज मिले है,जबकि 16 संक्रमितों की मौत हो गई।इस दौरान 1015 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 2228 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 621 रायपुर के हैं।इसके अलावा बिलासपुर के 309,राजनांदगांव के 253,रायगढ के 150,बलौदा बाजार के 108,दुर्ग के 79,कोरबा 76,जांजगीर के 64, बालोद के 60,मुंगेली के 59,महासमुन्द के 57,सूरजपुर के 52,दंतेवाड़ा के 43,बेमेतरा एवं गरियाबन्द के 36-36,कांकेर के 32,कोरिया के 31,धमतरी के 29,कोन्डागांव के 27, सरगुजा के 24,बलरामपुर के 20,पेन्ड्रा के 18,जशपुर के 13,बस्तर के 12,सुकमा के सात,नारायणपुर के छह,कवर्धा के दो तथा अन्य राज्य के चार मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।
इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 1015 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान 16 संक्रमित मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में 13 अन्य बीमारियों से भी पीडित थे।
राज्य में अभी तक कुल 784483 संभावित मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 63991 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 31505 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 28195 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 555 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
 

Back to top button