छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: भाजपा के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज संकल्प पत्र की घोषणा कर दी। रायपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम डॉ. रमन सिंह और अन्य नेताओं ने संकल्प पत्र जारी किया। अमित शाह और रमन सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नए-नए वादे किए हैं। इसमें किसानों, छात्रों मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाओं का एलान किया गया है। संकल्प पत्र की कुछ प्रमुख बातें जानिए। 

1- किसानों की फसल ज्यादा समर्थन मूल्य पर खरीदी, और दाम बढ़ाएंगे। 

2-9वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्रों मुफ्त साइकिल मिलेगी। 

3-12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म दी जाएगी। 

4-2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य  

5-60 साल से ज्यादा उम्र के मजदूरों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये पेंशन।  

6-स्वास्थ्य बीमा 50 हजार से बढ़कर अब 1 लाख रुपये किया जाएगा।

7-महिलाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण।

8-छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी का निर्माण करने की घोषणा। 

9-मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी मिलेगी।  

10- अगले 5 साल में किसानों को 2 लाख नए पंप। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस दौर में 18 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे दौर की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। मतगणना 11 दिसंबर को होनी है। 

Back to top button