पांच बजते ही डीएम ने रोका अखिलेश-राहुल का रोड शो

इलाहाबाद:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजते ही थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी। इलाहाबाद में राहुल और अखिलेश ने संयुक्त रोड-शो किया, हालांकि दोनों के ही रोड-शो अपने मुकाम तक नहीं पहुंच सके। 5 बजते ही डी.एम. ने दोनों के रोड शो को रोक दिया। चौथे चरण का चुनाव प्रचार
रैली का मंच गिरा, बाल-बाल बचे राहुल-अखिलेश
इस चौथे चरण में 23 फरवरी को 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान होना है। इनमें प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशाम्बी, रायबरेली, बांदा, हमीरपुर, ललितपुर, फतेहपुर, जालौन, महोबा, झांसी और चित्रकूट जिले शामिल हैं। वही, दूसरी ओर आज अखिलेश और राहुल उस समय बाल-बाल बच गए जब रोड शो के बाद दोनों नेताओं को जिस रैली को संबोधित करना था, उसका मंच गिर गया।

लेकिन राहत की बात यह रही कि जिस वक्त मंच गिरा, उस वक्त अखिलेश और राहुल मंच पर नहीं थे। बताया जाता है कि मंच गिरने से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। मंच गिरने का कारण क्षमता से अधिक लोगों का मंच के ऊपर मौजूद होना बताया जा रहा है।

 
Back to top button