चौकीदार बनाम बेरोजगार |

 
 
 

 
जब से प्रधान मंत्री ने खुद को चौकीदार बताया है तबसे दूसरे दलों में खलबली मच गई है | मोदी के चौकीदार बनते हीं देश के लगभग 25 लाख युवा, युवती बच्चे यंहा तक बूढ़े भी खुद को चौकीदार बताने में नहीं चूक रहे| लोग अपने हाँथ में,टेटू बना रहे है और लिख रहे है

 में भी हूँ चौकीदार  | ये सन्देश करोडो लोगो तक पहुँच चूका है सभी देश के चौकीदार बन रहे है इसे देख कर दूसरे दल के नेताओ ने भी एक कदम आगे चलने का काम किया है और खुद को बेरोजगार बता दिया है उन्होंने लिखना शुरू कर दिया की में भी हूँ बेरोजगार|   

मोदी ने अपने भासन में भी कहा है की नाम दार को चौकीदार से डर लगता है|
 हार्दिक पटेल हो या कपिल सिब्बल सभी ने खुद को बेरोजगार बताया है एक बेरोजगार व्यक्ति नेता कैसे बन सकता है | 

कहा से आया चौकीदार 
पुराने ज़माने में लोग चौर डकैतों से बचने के लिए चौकीदार का प्रबंध करते थे जिससे की उनके धन व उनकी रक्षा हो सके अब देश के लोगो को मोदी जैसा चौकीदार चाहिए जो देश की रक्षा कर सके| खुद को बेरोजगार बताने वाले नेताओ को चौकीदार से डर लग रहा है| 

 23 मई को तय हो जाएगा देश को चौकीदार चाहिए या बेरोजगार? 

 

Back to top button