चौकसी के प्रत्यर्पण में मदद करेगा एंटीगुआ, विदेश मंत्री ग्रीन का सुषमा स्वराज से वादा

न्यूयॉर्क. पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी की मुश्किल और बढ़ सकती है। गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीन से चौकसीके प्रत्यर्पण को लेकर बात की। ग्रीन ने भरोसा दिलाया कि वे हरसंभव मदद करेंगे। चौकसी इस समय एंटीगुआ में ही है।न्यूज एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया,ग्रीन को सुषमा स्वराजयह समझाने में कामयाब रहीं कि चौकसी भारत में बहुत बड़ा घोटाला करके भागा है। एंटीगुआ और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि हो चुकी है। इसकी मदद से चौकसी को वापस लाने की कोशिश की जा रही है।चौकसी के एंटीगुआ में होने की पुष्टि के बाद भारतीय एजेंसियां उस तक पहुंचने के लिए हर विकल्प पर काम कर रही हैं। कुछ समय पहले एंटीगुआ सरकार ने बताया थाकि भारत से पुलिस क्लियरेंस मिलने के बाद ही भगोड़े कारोबारी को एंटीगुआ की नागरिकता दी गई।एंटीगुआ सरकार के मुताबिक, मई 2017 में चौकसी ने नागरिकता के लिए आवेदन किया था। उसने जरूरी कागजात भीजमा किए थे। इनमें एंटीगुआ और बारबुडा सिटिजनशिप बाई इन्वेस्टमेंट एक्ट 2013 के सेक्शन 5(2)(b) के तहत जरूरी भारतीय पुलिस का क्लियरेंस सर्टिफिकेट भी शामिल था।ग्रीन के अलावा सुषमा ने बोलिविया, अर्मेनिया, ऑस्ट्रिया, पनामा, जर्मनी और चिली के विदेश मंत्रियों या उनके समकक्षों से भी मुलाकात की। पाकके अनुरोध के बाद सुषमा और पाकिस्तान के विदेश मंत्री की मुलाकात तय हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यह मीटिंग रद्द कर दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीन से मुलाकात की।

Back to top button