चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुरू हो गई थी शास्त्री को कोच बनाने की कवायद!

टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने पद से इस्तीफा देने के बाद टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने मंगलवार को इस पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक शास्त्री को इस पद पर काबिज करने की रूपरेखा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान तैयार हो गई थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, शास्त्री टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करेंगे। 
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुरू हो गई थी शास्त्री को कोच बनाने की कवायद!

राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा भरने से पहले गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंची…

शास्त्री ने इस पद के लिए आवेदन करने से पहले बीसीसीआई से इस बात की गांरटी मांगी थी कि उन्हें कोच चुना जाना सुनिश्चित होने की सूरत में ही वह आवेदन करेंगे। कुंबले के इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों ने शास्त्री से बात की और इसके बाद उन्होंने आवेदन करने का मन बनाया। 

हालांकि शास्त्री कप्तान विराट कोहली की भी कोच के रूप में पहली पसंद हैं। ऐसे में बोर्ड कोहली की जिद के सामने झुकता दिख रहा है और उनकी मर्जी के मुताबिक कोच मुहैया कराने की कोशिश में जुटा है। लेकिन इससे पहले बोर्ड की तरफ से यह बयान आया था कि कोच के चुनाव में विराट की कोई भूमिका नहीं होगी। 

 
 
Back to top button