चुनाव 2019: हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल का नामांकन हो सकता है निरस्त

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन को निरस्त करने की याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

न्यायमूर्ति आलोक सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वर्मा ने उक्त याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की है।

मनीष की ओर से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र बर्थवाल केस की पैरवी कर रहे हैं। मनीष वर्मा का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है।

उनका कहना है कि रमेश पोखरियाल के नामांकन में गंभीर आपत्तियां हैं। चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट के नियम के विरुद्ध जाकर उन्होंने जानकारियां छिपाई हैं। उनके द्वारा शपथ पत्र गलत भरा गया है। फॉर्म ए और बी भी अधूरा है।

मनीष ने कहा कि यदि चुनाव आयोग को प्रोवीजनल नो ड्यू से ही काम चलाना था तो सभी प्रत्याशियों से नो ड्यू सर्टिफिकेट क्यों मांगा गया। यदि शपथ पत्र गलत व झूठा ही स्वीकार करना था तो देश भर के प्रत्याशियों से शपथ पत्र मांगा ही क्यों गया।

Back to top button