चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 92 IPS अधिकारियों के हुए तबादले

लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने चुनावी फील्डिंग जमा दी है. सरकार ने 18 घंटे के भीतर ही दो सूचियां जारी करके 92 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें पहली सूची में आईजी- डीआईजी स्तर के 30 अधिकारियों को बदला गया है. वहीं दूसरी सूची में 62 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दूसरी सूची में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है.

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने जिन पुलिस अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी थी उनको अब गहलोत सरकार ने हटा दिया है. सरकार ने तबादला सूची जारी कर साफ संकेत दे दिए हैं कि अफसरों को अपनी कार्यशैली में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाना होगा. पिछले करीब 15 दिनों में सरकार ने बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें इधर-उधर किया है. इनमें सबसे बड़ा बदलाव प्रदेश के दबंग आईपीएस ऑफिसर दिनेश एमएन की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में वापसी और सीएम गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में पुलिस कमिश्नर का तबादला शामिल है.बीजू जॉर्ज जोसेफ होंगे जोधपुर पुलिस कमिश्नर
बीजू जॉर्ज जोसेफ- पुलिस आयुक्त जोधपुर, दिनेश एमएन- आईजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, सचिन मित्तल- आईजी जोधपुर रेंज, संजीव कुमार नार्जरी- आईजी अजमेर रेंज, आलोक कुमार वशिष्ठ- आईजी पुलिस पुलिस सुरक्षा, भूपेंद्र साहू- आईजी भरतपुर रेंज और प्रफुल्ल कुमार को आईजी उदयपुर रेंज लगाया गया है.
नितिनदीप ब्बलगन को लगाया डीआईजी, एसओजी
एसएन खींची- आईजी सीआईडी, जोस मोहन- डीआईजी सतर्कता, नितिनदीप ब्बलगन- डीआईजी एसओजी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता- डीआईजी सीआईडी, दिलीप कुमार- डीआईजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, ललित माहेश्वरी- डीआईजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रविदत्त गौड़- डीआईजी कार्मिक, प्रसन्न कुमार खमेसरा- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आयुक्तालय, गौरव श्रीवास्तव- डीआईजी सीआईडी,
सवाई सिंह गोदारा को भी एसीबी में लगाया
इनके साथ ही ओमप्रकाश दायमा को डीआईजी राज्य आपदा राहत बल, जयनारायण को डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, संदीप चौहान को डीआईजी पुलिस रेलवेज, सत्येंद्र सिंह को डीआईजी पुलिस आर्म्ड बटालियन, अशोक कुमार गुप्ता को डीआईजी आयोजना और सवाई सिंह गोदारा को डीआईजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में लगाया गया है.





