चुनावों में हुए कई बदलाव, वोट डालने में कोई गलती न हो इसलिए पढ़ लें ये खबर

आज यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के प्रमुख नसीम जैदी के मुताबिक गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा और 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं, यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे और मणिपुर में दो फेज पर चुनाव होंगे। आइए जानें इस बार कैसे होंगे बूथ और क्‍या कर रखी है आयोग ने तैयारी!

मोदी ने जनता के साथ किया धोखा, RBI में नहीं बदले जा रहे हैं 500 और 1000 के नोट

इस बार के चुनावों में ये होगा खास –

  • 1 लाख 85 हजार पोलिंग स्‍टेशन में होगी वोटिंग।
  • सबको फोटो आई कार्ड दिए जाएंगे।
  • कुछ पोलिंग बूथ मॉडल बूथ की तरह होंगे।
  • हर परिवार को वोटर गाइड दिए जाएंगे।
  • सभी वोटर्स को फोटो वाली वोटर स्लिप मिलेगी।
  • हर वोटर को रंगीन पर्ची मिलेगी।
  • दिव्‍यांगों को ध्‍यान में रखकर बनाए जाएंगे पोलिंग बूथ।
  • गुप्‍त मतदान के लिए ईवीएम के पास ऊंची दीवार होगी।
  • ईवीएम में उम्‍मीदवार ककी तस्‍वीर भी लगी होगी।
  • प्रत्‍याशियों को बकाया का भी शपथ पत्र देना होगा।
  • उम्‍मीदवारों को नो डिमांड का हलफनामा देना होगा।
  • रात 10 बजे के बाद लाउड स्‍पीकर का इस्‍तेमाल नहीं।
  • यूपी, पंजाब, उत्‍तराखंड में 28 लाख रुपये ही खर्च कर पाएंगे उम्‍मीदवार।
  • गोवा, मणिपुर में 20 लाख ही खर्च कर पाएंग कैंडिडेट्स।
  • उम्‍मीदवारों को अपना एकाउंट खुलवाना होगा।
  • बीस हजार से ज्‍यादा की राशि चेक से करें खर्च।
  • किसी भी प्रत्याशी का कोई भी सरकारी बिल बकाया नहीं होना चाहिए।

कहां कब पड़ेंगे वोट 

गोवा-

गोवा में 11 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीँ, नोमिनेशन की तारीख 14 फ़रवरी को होगी और गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।

पंजाब-

पंजाब में 11 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा। 4 चार फ़रवरी को होगी वोटिंग।  

उत्तराखंड-

27 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख। 15 फ़रवरी को उत्तराखंड में होगा मतदान।

मणिपुर-

मणिपुर में दो फेज में होंगे चुनाव। पहला 4 मार्च और दूसरा 8 मार्च को पड़ेंगे वोट।

यूपी-

पहला फेज का चुनाव 11 फ़रवरी को होगा। दूसरा 15 फ़रवरी को। वहीं, तीसरे फेज का चुनाव 19 फ़रवरी को। चौथे फेज का चुनाव 23 फ़रवरी। पांचवे फेज का चुनाव 27 फ़रवरी। छठा फेज 4 मार्च और सांतवा और आखिरी फेज के लिए वोट 8 मार्च को डाले जाएंगे।

कब आएंगे चुनावों के नतीजे-

11 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे घोषित किये जाएंगे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button