चीन में बड़ा सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

चीन में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह घटना गांसू के उत्तर-पश्चिमी प्रांत की है। चीन में बड़ा सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

चीन के सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक, शनिवार की रात हाइवे पर एक टोल स्टेशन पर खड़े वाहनों में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बता दें कि पिछले हफ्ते भी चीन के पश्चिमी शहर चोंगकिंग में यांग्जी नदी पर बने एक ऊंचे पुल से एक यात्री बस गिर गई थी। इस हादसे में 15 लोग मारे गए थे।

पुलिस ने इस घटना का 8 सेंकेंड का एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें साफ तौर पर ये दिख रहा था कि ड्राइवर और यात्रियों के बीच बहस हो रही है और इसके बाद अचानक ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस नदी में नीचे गिर गई।

Back to top button