चीनी शोध से हुआ खुलासा, वायु प्रदूषण के कारण बढ़ रहे डायबटीज के मरीज

वायु प्रदूषण के कारण भी डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। चीन में हुए एक शोध से यह बात सामने आती है कि वायु प्रदूषण और डायबिटीज के बीच सीधा संबंध है। शोध में पाया गया कि एक क्यूबिकमीटर वायु की मात्रा में जब पीएम 2.5 की मात्रा 10 माइक्रोग्राम बढ़ जाती है तो ऐसी हवा में सांस लेने वाले लोगों में डायबिटीज का खतरा 16 फीसद बढ़ जाता है।

वायु में मौजूद पीएम 2.5 प्रदूषण पैदा करने वाला सबसे खतरनाक कण होता है। अत्यंत सूक्ष्म होने की वजह से यह फेफड़ों के भीतर जाकर लंग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी पैदा करता है। यह अध्ययन चीन के फुवाई हॉस्पिटल और अमेरिका के इमोरी यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने मिलकर किया। शोध को एनवायरमेंट इंटरनेशनल पर प्रकाशित किया जा चुका है। अध्ययन के दौरान 15 प्रांतों से 88 हजार सैंपल जुटाए गए थे।

Back to top button