चीनी विमानों और एक अमेरिकी टोही विमान के बीच टक्कर होते होते बची

पूर्वी चीन के आसमान में दो चीनी विमानों और एक अमेरिकी टोही विमान के बीच टक्कर होते होते बच गई। चीनी विमानों में अमेरिकी जेट को पूर्वी चीन सागर के ऊपर घेर लिया था। इससे बचने के लिए अमेरिकी विमान वापस पीछे हट गया।

जिस वक्त ये तीनों विमान आसमान में थे तब एक बार तो चीन के जे-10 विमान की अमेरिका के EP-3 विमान से मजह 300 फीट (91 मीटर) की दूरी रह गई थी, जिस वजह से पायलट को अपना रास्ता बदलना पड़ा। । इस घटना के बाद चीन और अमेरिका द्वारा अपने- अपने दावे किए जा रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया चीनी विमान मिसाइल से लैस थे।

आपको बता दें कि बीते तीन महीनों में ये तीसरा मौका है, जब चीन और अमेरिका के विमानों में इस तरह का टकराव देखने को मिला है। इसी साल 17 और 25 मई को चीनी विमानों ने अमेरिकी विमान को घेरने की कोशिश की थी। एक लड़ाकू विमान बहुत ही तेज गति से अमेरिकी विमान के करीब आ गया, जिस वजह से पायलट को अपना रास्ता बदलना पड़ा।

Back to top button