चिली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.7 दर्ज की गई

उत्तर मध्य चिली के तट पर शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार यह झटके स्थानीय समयानुसार रात 10:30 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र कोक्विम्बो से 15 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 53 किलोमीटर की गहराई में था।चिली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.7 दर्ज की गई

जानकारी के अनुसार फिलहाल अब तक भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। चिली के माइनर एंटोफगास्टा पीएलसी ने कहा कि भूकंप के कुछ समय बाद ही लॉस पेलम्ब्रिज कॉपर माइन में परिचालन सामान्य हो गया। माना जा रहा है कि इस भूकंप के बाद कुछ आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए जा सकते हैं। इस तेज भूकंप के बाद सुनामी का खतरा नहीं है। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इसकी पुष्टि की है।   

बता दें कि चिली दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं। इससे पहले फरवरी 2010 में चिली में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें लगभग 500 लोग मारे गए थे।

Back to top button