चार साल में राष्ट्रगौरव कैसे बढ़ाया जा सकता है, मोदी सरकार ने कर दिखाया : शाह

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि चार साल में राष्ट्रगौरव को कैसे बढ़ाया जा सकता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने यह कर के दिखा दिया है। श्री शाह ने यहां पत्रकारों से मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि चार साल के कार्यकाल में ही 22 करोड़ परिवारों का उत्थान हुआ है। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने इस द्वंद को भी तोड़ा है कि सरकार ब्यूरोक्रेट चलाते हैं या जनता के चुने हुए प्रतिनिधि। इस सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधि योजनाएं बनाते हैं और ब्यूरोक्रेट उसको पूरा करने का दायित्व निभाते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले इस बात को लेकर भी संशय रहता था कि गठबंधन सरकार के दौरान विकास हो सकता है? मोदी सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर लागू कर यह साबित कर दिया कि गठबंधन सरकार के दौरान भी विकास हो सकता है।

Back to top button