यहां की लड़कियां चाय कॉफी की तरह पीती हैं जहरीले कोबरा का खून, वजह आपको कर देगी हैरान

दरअसल, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जहरीले कोबरा सांपों का खून पीने का एक अनोखा चलन है। यहां के ज्यादातर क्षेत्रों में कोबरा सांप का खून निकालकर बेचा जाता है और लोग सुबह-शाम टहलते समय इसे स्वाद लेकर पीते हैं। 
खून की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यहां के दुकानदार हर रोज हजारों सांपों को काट देते हैं। कोबरा का खून बेचने वाली ये दुकानें शाम के 5 बजे से खुलती हैं और रात 1 बजे बंद हो जाती हैं।  
कोबरा का खून पीने के 3-4 घंटे बाद तक लोगों को चाय-कॉफी नहीं पीने की सलाह दी जाती है, ताकि खून शरीर में अपना काम कर सके। ये सलाह दुकानदार खुद दिया करते हैं। 
Back to top button