चंदौली से पांच किलो सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ले जा रहे थे बांदा

उत्तर प्रदेश में चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पुलिस ने पांच किलो सोना बरामद किया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 92 हजार रुपये भी जब्त किए है।चंदौली से पांच किलो सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ले जा रहे थे बांदा
जिले की पुलिस ने खुफिया विभाग की सूचना पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह छापेमारी की। ट्रेन संख्या 12321 हावड़ा मुंबई मेल से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर बांदा जिले के रहने वाले है। दोनों ने बताया कि तस्करी का 5 किलो सोना वे बांग्लादेश से कोलकाता लेकर आए, फिर कोलकाता से उसे लेकर बांदा जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि तस्करों ने अपनी बेल्ट और जूतों में सोने की ईंट छुपाई हुई थी। इसके साथ  ही अपने पास 92 हजार रुपये भी रखे हुए थे। बरामद सोने की ईंटों की कीमत लगभग 1.67 करोड़ रुपये है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Back to top button