घर की इज्जत और पिता की दौलत लूटने पर एमबीए स्टूडेंट …

अकाउंटेंट जुहेब आलम की हत्या कराना पब्लिकेशन मालिक के इकलौते बेटे एमबीए पास मयंक ने शुक्रवार कबूल कर लिया। मयंक बोला कि उसकी मां की आबरू और पिता की दौलत को जुहेब लूट रहा था। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ। वह नहीं माना तो भाडे़ के शूटरों से उसका मर्डर कराना पड़ा। पुलिस ने मयंक व उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। शूटरों को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी।
घर की इज्जत और पिता की दौलत लूटने पर एमबीए स्टूडेंट ...
मयंक ने जुहेब की हत्या की प्लानिंग अपने मौसा के साथ रची थी, वह भी फरार है। एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार शाम चार बजे पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर कीर्तिका पब्लिकेशन के अकाउंटेंट जुहेब आलम उर्फ साहिल खान की हत्या का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या की प्लानिंग कीर्तिका पब्लिकेशन के मालिक अमित अग्रवाल के इकलौते बेटे मयंक उर्फ चिंटू निवासी रामनगर ने अपने मौसा राजू उर्फ किशनपाल शर्मा निवासी देवल रामराज मुजफ्फरनगर के साथ बनाई थी। 
 
Back to top button